'बाजार के उतार-चढ़ाव में कोई भूमिका नहीं'

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2011 (15:56 IST)
भारत ने आज जी20 देशों विशेषकर इसके धनी सदस्यों को बताया कि वैश्विक असंतुलन तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतार-चढ़ाव में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने धनी तथा प्रमुख विकासशील देशों के इस संगठन के वित्तमंत्रियों की बैठक के पहले सत्र में कहा कि भारत की स्थिति यह है कि उसने वैश्विक असंतुलन बनने या उसके बने रहने में किसी तरह का योगदान नहीं किया।

उन्होंने कहा, 'न ही इसका उस उतार चढ़ाव में किसी तरह का योगदान है जो हम जिंस बाजारों सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में देख रहे हैं।' नवीनतम अनुमानों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2010-11 में 8.6 प्रतिशत रहेगी और भारतीय विकास गाथा फिलहाल यूँ ही तेजी से बढ़ती रहेगी।

मुखर्जी ने कहा कि भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था मौसमी कारकों तथा खाद्य कीमतों पर उसके असर से प्रभावित हो सकती है।

उन्होंने कहा कि मौसम की अनिश्चितता के कारण भारत में उँची तथा अस्थिर खाद्य उत्पाद मुद्रास्फीति देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में वृद्धि से खपत पैटर्न में बदलाव का कुछ असर भी खाद्य मुद्रास्फीति पर रहा है।

मुखर्जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य जिंसों की उँची कीमतों के चलते भारत को खाद्य मुद्रास्फीति से निपटने के लिए पर्याप्त अवसर नहीं मिले।

बैठक में चालू खाता घाटे जैसे मानक तय करने तथा वैश्विक असंतुलन पर नियंत्रण जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। मुखर्जी ने कहा कि भारत भाग्यशाली है कि वृद्धि का मौजूदा चरण कुल मिलाकर एक तरफ तो खपत एवं निवेश तथा दूसरी ओर घरेलू माँग तथा बाह्य माँग के बीच संतुलित रहा है।

फेडरल रिजर्व के प्रमुख बेन बनाक ने कल वैश्विक जिंस कीमतों में तेजी के लिए उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं को दोषी ठहराया था। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

Helmets Rules Change : हेलमेट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फरमान, BIS का बड़ा कदम

YouTuber ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में हुई पेश