‘देसी’ व ‘सेक्सी’ पर लग रहा है प्रतिबंध

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2010 (10:00 IST)
चीन में सेंसरशिप को लेकर दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंटरनेट साइट गूगल लोकतांत्रिक विश्व की सराहना बटोर रही है, लेकिन एक और सशक्त सर्च इ ंज िन माइक्रोसाफ्ट के बिंग ने भारत के संदर्भ में ‘सेक्स’ को लेकर खुद ब खुद सेंसरशिप लगा दी है।

बिंग (भारत क्षेत्र) पर अगर आप देसी या स े सक्स शब्द खोजें तो कोई सूचना सामग्री या परिणाम दिखने की बजाय चेतावनी संदेश आएगा कि अपेक्षित सामग्री वयस्क श्रेणी की होने के कारण रोक दी गई है। विभिन्न सर्च इंजिन ऐसे भारतीय शब्दों को प्रतिबंधित या काली सूची में डाल रहे हैं, जो वयस्क या अश्लील (सेक्सी) लगते हैं।

समझा जाता है कि वे ऐसा देश में अश्लील सामग्री के सार्वजनिक प्रकाशन एवं प्रसार आदि पर कानूनी पाबंदियों के मद्देनजर कर रहे हैं।

बिंग ने जिन शब्दों को सेफसर्च सेटिंग में डाला है, उनमें 'सेक्स' व 'देसी' भी है। बिंग पर इन शब्दों से जुड़ी कोई लिंक परिणाम में नहीं दिखेगी। सरकारी कानूनों में बदलाव के मद्देनजर कुछ अन्य सर्च इंजिन भी इस तरह का कदम उठा सकते हैं।

भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून (2000) में हाल ही में संशोधन किया है, जिसके तहत इंटरनेट पर पोर्नोग्राफिक सामग्री के प्रसार प्रकाशन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि बिंग ने सेफसर्च सेटिंग की शुरुआत इसी के मद्देनजर की है और कई अन्य सर्च इंजिन भी ऐसे कदम उठा सकते हैं।

बिंग ने 70 देशों व क्षेत्रों के लिए सेफसर्च सेटिंग शुरू की है। उसका कहना है कि उसका यह प्रयास इंटरनेट पर वयस्क या अश्लील सामग्री पर नियंत्रण की कोशिश है, लेकिन मजे की बात यह है कि भारत के लिए देसी व सेक्स जैसे शब्द को जहाँ अश्लील या वयस्क श्रेणी का मान लिया गया है, वहीं बिंग अमेरिका पर इनकी सर्च की जा सकती है।

माइक्रोसाफ्ट ने अपने इस कदम को उचित ठहराया है। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा माइक्रोसाफ्ट सूचनाओं के निर्बाध प्रवाह व पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध है। हमारे उत्पाद वयस्क सामग्री के बारे में भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हैं।

हालाँकि विशेषज्ञों का कहना है कि सेफसर्च सेटिंग जैसी व्यवस्था का दायरा सीमित है और नेटीजन अपने इच्छित देसी या सेक्सी शब्द की खोज किसी अन्य सर्च इंजिन पर कर सकते हैं। वैसे एक आशंका यह भी है कि सेक्स या इससे जुड़े शब्दों को प्रतिबंधित करने से सर्च इंजिन पर ट्रैफिक (उपयोक्ताओं की संख्या) प्रभावित हो सकता है। अध्ययन बताते हैं कि भारत से इंटरनेट पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले शब्दों में सेक्स भी है। (भाषा)

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद की बढ़ीं मुश्किलें, फोन में मिलीं महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

नेतन्याहू के नए प्लान का खुलासा, क्या खत्म होने वाली है जंग, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा इजराइल

क्‍यों होते हैं युद्ध, RSS चीफ भागवत ने बताया कारण

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

धराली आपदा : 274 लोगों को बचाया, 60 से ज्‍यादा लापता, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अब भी जारी