महँगाई से उलझन में सरकार

Webdunia
रविवार, 6 अप्रैल 2008 (18:49 IST)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और घरेलू बाजार में चढ़ती महँगाई ने सरकार के समक्ष नई चुनौती खड़ी कर दी है।

महँगे होते खाद्यान्नों के दाम पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया है तो गेहूँ और दाल-दलहन के शुल्क मुक्त आयात की अवधि एक साल और बढ़ा दी है लेकिन कच्चे तेल के चढ़ते दाम से जहाँ एक तरफ तेल कंपनियों का नुकसान बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महँगाई का बोझ कम करने के लिए इस पर शुल्क घटाने का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कच्चे तेल के आयात पर सीमा शुल्क पूरी तरह समाप्त करने की माँग की। कच्चे तेल के आयात पर इस समय 5 प्रतिशत सीमा शुल्क लागू है लेकिन जानकारों का कहना है कि पहले से ही भारी घाटे में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बिक्री कर रही तेल कंपनियाँ क्या इस कमी का लाभ उपभोक्ता तक पहुँचा पाएँगी। घरेलू उपयोग के लिए रसोई गैस और राशन में बिक्री के लिए मिट्टी तेल का आयात पहले ही पूरी तरह शुल्क मुक्त है।

देवड़ा ने स्वंय स्वीकार किया है कि आयात लागत से कम दाम पर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और मिट्टी तेल की बिक्री कर रही तेल कंपनियों को वित्त वर्ष 2008-09 में 130000 करोड़ रुपए का भारी नुकसान होने की आशंका है। समाप्त वित्त वर्ष 2007-08 में इन कंपनियों का इस प्रकार का घाटा 77304.50 करोड़ रुपए तक रहने का अनुमान लगाया गया है। तेल कंपनियों के बढ़ते घाटे को देखते हुए तुरंत राहत भरे कदम उठाए जाने की जरूरत है।

पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री करने वाली तेल कंपनियों को वर्तमान खुदरा कीमत पर पेट्रोल में 10.90 रुपए और डीजल में 14.66 रुपए प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी प्रकार घरेलू रसोई गैस कंपनियाँ 303.65 रुपए के नुकसान पर बेच रही है जबकि राशन में मिट्टी तेल की बिक्री पर उन्हें प्रति लीटर 21 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तेजी से कच्चे तेल के दाम लगातार 100 डॉलर से ऊपर बने हुए हैं, ऐसी स्थिति में घरेलू बाजार में उपभोक्ता को इन्हें घटी कीमतों पर उपलब्ध कराना तेल कंपनियों और सरकार दोंनों के लिए काफी मुश्किल काम है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

बिकवाली के दबाव में Sensex 176 अंक टूटा, Nifty में भी आई गिरावट

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

खराब दाल पर महाराष्ट्र के नेताजी का बवाल, चांटे मार कर किया बेहाल

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

संसदीय समिति की बैठक में छाया रहा विमानन सुरक्षा का मुद्दा, हवाई किराए में कमी का होगा प्रयास