पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था-मनमोहन

Webdunia
मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (15:27 IST)
भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली वैश्विक आर्थिक नरमी अंत की ओर है। अब आर्थिक हालात सामान्य हो रहे हैं। यह बात प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मंगलवार को योजना आयोग की पूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

FILE
उन्होंने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वैश्विक आर्थिक नरमी के कारण हमारे लिए पिछला साल मुश्किलों भरा रहा। मुश्किलें अब अब खत्म हो रही हैं, क्योंकि आने वाले महीनों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होगी।

आयोग की आज की बैठक में अर्थव्यवस्था के हालात और एकीकृत ऊर्जा नीति (आईईपी) की स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा देश खराब मानसून का भी सामना कर रहा है। सिंह ने कहा कि योजना आयोग पूरी अर्थव्यवस्था का आकलन प्रस्तुत करे तो यह उसके लिए उपयोगी होगा।

संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के गठन के बाद हो रही योजना आयोग की पहली पूर्ण बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया के अलावा अन्य सदस्य भी शामिल हैं।

इस बैठक में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, कृषि मंत्री शरद पवार और गृह मंत्री पी. चिदंबरम समेत संप्रग सरकार के करीब एक दर्जन से ज्यादा मंत्री हिस्सा ले रहे हैं।

वैश्विक वित्तीय संकट के असर के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2008-09 में घटकर 6.7 फीसद पर आ गई, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में करीब नौ फीसद पर थी। योजना आयोग के मुताबिक वृद्धि दर 2009-10 के दौरान और अधिक घटकर 6.3 फीसद पर आ जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की समीक्षा महत्वपूर्ण है, इसलिए नहीं कि हम संप्रग सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू कर रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि हम 11वीं पंचवर्षीय योजना 2007-12 के मध्य में हैं।

सिंह ने तर्कसंगत उर्जा नीति की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि हमारी आर्थिक वृद्धि के लिए ऊर्जा आवश्यक है और यही क्षेत्र है जिसके लिए हमें आयात पर निर्भर करना पड़ता है। हम अपनी पेट्रोलियम जरूरतों के 70 फीसद हिस्से का आयात करते हैं और हम ऐसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि कोयले के भी आयात पर निर्भर करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि तर्कसंगत ऊर्जा नीति जलवायु परिवर्तन के खतरे के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों के लिए महत्वपूर्ण है।

सिंह ने कहा यह नई जरूरत है और हमें इसका आकलन करने के लिए जरूरत है कि हम अपनी ऊर्जा नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं संबंध में लीक पर हैं या नहीं।

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

फॉल्‍स अलार्म के बाद इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप

असदुद्दीन ओवैसी और किरेन रिजिजू के बीच नोकझोंक : क्या हुआ, किसने क्या कहा?

नीतीश सरकार का चुनावी दांव, सीधी भर्ती में महिलाओं 35 फीसदी आरक्षण

AI की मदद से जेन स्ट्रीट ने बुना जाल, मार्केट मेनुपुलेशन से कमाए 36,000 करोड़, सेबी ने कैसे पकड़ी चालबाजी?

एकनाथ शिंदे को सियासी जमीन खिसकने का डर, मराठी पर शिवसेना ने साधा महायुति सरकार पर निशाना