3जी स्पेक्ट्रम से मिले 67,719 करोड़

Webdunia
मंगलवार, 1 जून 2010 (08:54 IST)
सरकारी क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल तथा निजी क्षेत्र की भारती, वोडाफोन और रिलायंस कम्युनिकेशंस सहित कुल नौ दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को 3जी स्पेक्ट्रम के लिए 67,719 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया। 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हाल में संपन्न हुई है।

भारती एयरटेल ने 13 सर्कलों के लिए सबसे ज्यादा 12,295.46 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है। इसके बाद वोडाफोन ने 11,617.86 करोड़ रुपए और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने 10,186.56 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है।

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सरकार को 3जी स्पेक्ट्रम के लिए 8,585.04 करोड़ रुपए की राशि चुकाई है। आरकॉम को दिल्ली और मुंबई सहित 13 सर्कलों में 3जी सेवा के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है।

सरकार ने इससे पहले 3जी स्पेक्ट्रम और ब्राडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम की नीलामी से 35,000 करोड़ रुपए की राशि जुटने का अनुमान लगाया था, पर 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से ही सरकार को अनुमान से 33,000 करोड़ रुपए अधिक मिल गए हैं।

3 जी स्पेटक्ट्रम नीलामी से प्राप्त राजस्व में अप्रत्याशित वृद्धि से सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा 5.5 फीसद के अनुमान की तुलना में पाँच प्रतिशत पर आने की उम्मीद है। ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) के लिए चल रही स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद स्थिति और सुधर सकती है।

कार्यक्रम के अनुसार रक्षा बलों द्वारा 3जी स्पेक्ट्रम मुक्त किए जाने के बाद सभी सफल बोलीदाताओं को सितंबर में स्पेक्ट्रम मिलेगा। दिल्ली और मुंबई सर्कलों में दूरसंचार सेवाएँ देने वाली एमटीएनएल ने 3जी स्पेक्ट्रम के लिए 6,564 करोड़ रुपए जमा किए हैं।

कुल 34 दिन चली 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में नौ कंपनियों ने भाग लिया। सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल को एक साल पहले ही 3जी स्पेक्ट्रम मिल गया था। उन्हें 3जी में उभरी कीमत के हिसाब से भुगतान करना पड़ा है।

टाटा टेलीसर्विसेज, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन एस्सार ने भी सरकार को स्पेक्ट्रम के लिए देय राशि जमा करा दी है। इन कंपनियों के प्रवक्ताओं ने राशि जमा कराने की जानकारी दी।

टाटा टेलीसर्विसेज ने 5,864. 29 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। उसे नौ सर्कलों में 3जी स्पेक्ट्रम मिला है। आइडिया सेल्युलर ने 11 सर्कलों के लिए 5,768.59 करोड़ रुपए दिए हैं।

वोडाफोन एस्सार को दिल्ली और मुंबई सहित नौ सर्कलों के लिए स्पेक्ट्रम मिला है। कंपनी ने सरकार को 11,618 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

इनके अलावा अन्य निजी क्षेत्र की ऑपरेटरों एयरसेल और एस टेल ने भी सरकार को 3जी स्पेक्ट्रम की राशि आज अदा की है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग

Maha Kumbh 2025 : भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, डेड बॉडी पानी में डाल दी, क्या महाकुंभ का सच छुपा रही है सरकार

ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, जानिए कहां है भारत?

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

मध्यप्रदेश में 7 मार्च से लगेंगे भगोरिया हाट, होली से पहले हजारों आदिवासी उल्लास में डूबेंगे

दिल्ली में थम गया चुनाव प्रचार, 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को तय होगा कुर्सी किसकी

Delhi Election 2025: उंगली पर न लगवाएं स्याही, अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स को क्यों किया आगाह, किसे बांटे स्पाई और बॉडी कैमरे

करीब 22 हजार EPFO सदस्यों को मिली अधिक पेंशन