आईपीएल भविष्यवाणी : आज मिलेगी पुणे को पहली जीत

वेबदुनिया

Webdunia
गुरुवार, 11 अप्रैल 2013 (12:08 IST)
FILE
आईपीएल भविष्यवाणी के इस कॉलम में आज के मैच पुणे वॉरियर्स और राजस्थान रॉयल्स की भविष्यवाणी लेकर हम फिर हाजिर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कल खेले गए मैच के लिए भी वेबदुनिया क्रिकेट पंडि़त की भविष्यवाणी सही साबित हुई और चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी जीत मिली।

आज का मैच उन दो टीमों के बीच है जिनमें से एक आईपीएल-6 में अब तक हारी नहीं है (राजस्थान रॉयल्स) और दूसरी ऐसी टीम है, जिसे आईपीएल-6 में अब तक जीत नसीब नहीं हुई है (पुणे वॉरियर्स), लेकिन आज के मैच के लिए वेबदुनिया के क्रिकेट पंड़ित की भविष्यवाणी कहती है कि पुणे वॉरियर्स टीम आज के मैच में जीत हासिल करेगी।

पुणे वौरियर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपने घरेलू मेदान में खेल रही है। हालांकि इसी मैदान पर उसे किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन तब की दशा में और आज की दशा में काफी अंतर आ चुका है। पुणे वॉरियर्स के खिलाड़ियों खासतौर पर युवराज सिंह के सितारे आज के मैच में बलवान हैं। पुणे वॉरियर्स के एक अन्य खिलाड़ी रॉस टेलर भी इस मैच में चमकेंगे।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-6 के दौरान उत्तर भारत के मैदानों पर बहुत सफलता मिलेगी। उत्तर भारत के मैदानों पर अपने ग्रहों की चाल से रॉयल्स ने दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स को और जयपुर में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। लेकिन जैसे ही राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली रॉयल्स उत्तर भारत के मैदानों से दूर खेलेगी, जैसे कि आज का मैच पुणे में है, उसके सितारों की मजबूती कम हो जाएगी और उस पर विरोधी टीमें हावी होंगी।

आज के मैच में अच्छे फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स पर पुणे वॉरियर्स हावी रहगी और वह रॉयल्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करेगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या