अपनों के खिलाफ धर्मयुद्ध में उतरेंगे 'युवराज'

Webdunia
शनिवार, 9 अप्रैल 2011 (16:06 IST)
विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी युवराज सिंह की अगुवाई में कई सितारों से सजी आईपीएल की नई टीम पुणे वारियर्स इंडिया रविवार को नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

युवराज पिछले तीन सत्रों में किंग्स इलेवन की तरफ से खेले थे और पहले दो संस्करण में तो उन्होंने टीम की कमान संभाली थी लेकिन तीसरे संस्करण में उन्हें हटाकर श्रीलंका के कुमार संगकारा को कप्तान बनाया गया था। यही वजह है कि युवराज को टूर्नामेंट में विजयी शुरआत करने के लिए अपनों से ही लोहा लेना होगा।

आईपीएल के पिछले तीन संस्करणों में युवराज अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन विश्वकप में अपने अपने शानदार प्रदर्शन से वह अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। युवराज ने विश्वकप में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था।

पुणे टीम के पास ओपनिंग के लिए विकल्पों की भरमार है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ आईपीएल में बेहद सफल रहे हैं। उनके साथ ओपनिंग में आईपीएल के एकमात्र भारतीय शतकधारी मनीष पांडे को उतारा जा सकता है। मध्यक्रम में टीम के पास रोबिन उथप्पा और युवराज जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

टीम के पास एंजेलो मैथ्यूज, नाथन मैकुलम, अभिषेक झुनझुनवाला, जेसी राइडर, मिथुन मन्हास और मोहनीस मिश्रा के रूप में कई धुरंधर ऑलराउंडर है ं। ( वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे