अभ्यास नहीं, मौज मस्ती कर रही है टीम इंडिया

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2012 (23:27 IST)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिके ट टीम शुरुआती दो टेस्ट बुरी तरह हार चुकी है, खिलाड़ियों का प्रदर्शन लचर है और पूर्व क्रिकेटर लगातार आलोचनाएं कर रहे हैं, लेकिन इसकी भारतीय खिलाड़ियों को कोई परवाह नहीं है। तीसरा टेस्ट वाका की तेज पिच पर होना है, मगर अभ्यास सत्र में पसीना बहाने की बजाय भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को गो-कार्टिंग में वक्त बिताया।

चार मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो टेस्ट हारकर भारतीय टीम श्रृंखला जीतने का मौका गंवा चुकी है। अब यदि टीम को श्रृंखला में बराबरी करना है तो अगले दोनों मैच जीतना जरूरी हैं। इसके बावजूद लगातार तीन दिन से भारतीय खिलाड़ियों ने स्वयं को क्रिकेट से दूर रखते हुए अन्य कामों में वक्त बिताया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पहले ही टीम इंडिया के रवैए पर सवाल उठा चुके हैं। गावस्कर ने कहा था कि क्या टीम इंडिया घूमने आई है या क्रिकेट खेलने। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया ने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखाया हो, तीन साल पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने नेपियर कुछ ही घंटों पहले पहुंची थीं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया की हालत खराब थी। इसके बावजूद अंतिम वन-डे से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने कार्डिफ में गो-कार्टिंग की थी। (एजेंसिया ं)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल