आक्रामक क्रिकेट खेलें भारत-पाक

Webdunia
सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (11:11 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से यह सीखना चाहिए कि चैम्पियन्स ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंटों में आक्रामक क्रिकेट कैसे खेला जाता है।

पाकिस्तान शनिवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया, जबकि भारतीय टीम अंतिम चार में भी नहीं पहुँच सकी।

लतीफ ने कहा भारत और पाकिस्तान को अपना रवैया और मानसिकता बदलना होगी। हमें अधिक आक्रामक और मनोरंजक क्रिकेट खेलना होगा।

उन्होंने कहा हमें नतीजों के बारे में नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच के साथ खेलने पर सोचना चाहिए। इससे अच्छे नतीजे खुद-ब-खुद आएँगे और ऑस्ट्रेलिया इसका अच्छा उदाहरण है।

लतीफ ने यह भी कहा कि महेंद्रसिंह धोनी और यूनुस खान 2011 विश्वकप में अपनी-अपनी टीमों की बखूबी कप्तानी कर सकते हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या