आखिरी भिडंत में शांत रहे सचिन और वार्न

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2011 (23:24 IST)
महानतम बल्लेबाजों में शुमार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और महान लेग स्पिनर शेन वार्न के बीच आखिरी भिड़ंत में आईपीएल 4 मुकाबले में महाविस्फोट की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को पूरा सम्मान दिया।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रायल्स के आखिरी लीग मैच और अपने अंतिम आईपीएल मैच में वार्न ने सचिन को सात गेंदें फेंकी और सचिन ने इन पर सात रन बनाए।

इस सत्र के बाद आईपीएल को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके रायल्स के कप्तान वार्न मैच के नौंवे ओवर में गेंद लेकर आए तो उनके सामने क्रीज पर सचिन ही थे। सचिन ने इस ओवर के पहली और पांचवीं गेंदों पर एक-एक रन लिए।

फिर 11वें ओवर में वार्न आए तो रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक सचिन को थमा दी। मुंबई के कप्तान सचिन ने ओवर की दूसरी गेंद खाली जाने दी। तीसरी और चौथी गेंदों पर दो-दो रन लिए, पांचवीं गेंद को पूरा सम्मान देते हुए अपना विकेट बचाया और छठी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक बचाये रखा।

हालांकि सचिन ने वार्न को जितना सम्मान दिया उनके जोडीदार रोहित शर्मा ने उतनी ही बेहरमी से वार्न का विश्लेषण बिगाडने की कोशिश की। नौंवे ओवर में रोहित को चार गेंदें खेलने को मिली और उन्होंने एक चौका तथा दो गेंदों पर दो-दो रन लेकर वार्न को अपने पहले ही ओवर में 11 रन लुटाने पर मजबूर कर दिया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?