आगामी सत्र में भारत का अतिव्यस्त कार्यक्रम

Webdunia
मंगलवार, 25 मार्च 2008 (20:51 IST)
टीम इंडिया का आगामी जून से शुरू हो रहे नए क्रिकेट सत्र में इतना व्यस्त कार्यक्रम है कि खिलाडि़यों के पास आराम करने का कोई मौका ही नहीं होगा। नए सत्र में भारत को कम से कम 15 टेस्ट और बहुतेरे वनडे मैच खेलने हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कार्यसमिति की आज यहाँ हुई बैठक में टीम इंडिया के अगले सीजन के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। इसके अनुसार भारत सत्र 2008-09 की शुरुआत जून के पहले सप्ताह में बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर करेगा।

भारत के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि उसके अधिकतर खिलाड़ी बोर्ड समर्थित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले हैं जिसका फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा। इसके तत्काल बाद भारत को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है जहाँ पर वह त्रिकोणीय वनडे सिरीज खेलेगा जिसमें तीसरी टीम पाकिस्तान की होगी।

बांग्लादेश दौरे के बाद भारत को पाकिस्तान में 24 जून से होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना है। उसके बाद भारत 46 दिन के दौरे पर श्रीलंका जाएगा जहाँ पर वह तीन टेस्ट और पाँच वनडे खेलेगा। इसके तत्काल बाद भारत आठ से 28 सितंबर तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत के लिए एक बार फिर पाकिस्तान जाएगा।

अक्टूबर-नवंबर में भारत को चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी होगी। इसके तत्काल बाद इंग्लैंड दो टेस्ट और सात वनडे खेलने के लिए भारत आएगा।

भारत को नए साल की शुरुआत में पाकिस्तान के दौरे पर जाना है़, जहाँ पर वह तीन टेस्ट और पाँच वनडे मैच खेलेगा। इसके बाद भारत 26 फरवरी से 15 अप्रैल तक न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की जमीन पर तीन टेस्ट और पाँच वनडे मैच खेलेगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?