आसिफ की वतन वापसी जल्द

Webdunia
गुरुवार, 19 जून 2008 (22:46 IST)
प्रतिबंधित ड्रग रखने के आरोप में हिरासत में लिए गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के आखिर 19 दिन बाद स्वदेश लौटने की संभावना बनी है, क्योंकि दुबई के अधिकारियों ने गुरुवार को उन्हें रिहा करने का फैसला किया।

संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान दूतावास के मीडिया चांसलर डॉ. जफर अली ने बताया आसिफ को जल्द पाकिस्तान भेजा जा सकता है। अभियोजन पक्ष के वकील ने आसिफ के विरुद्ध कोई भी आरोप लगाने के खिलाफ फैसला किया और निर्णय लिया गया कि उन्हें तुरंत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।

आसिफ को एक जून को दुबई हवाई अड्डे पर प्रतिबंधित ड्रग के साथ उस समय हिरासत में लिया गया था, जब वे इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेकर पाकिस्तान लौट रहे थे। दुबई में पाकिस्तान दूतावास के एक अन्य अधिकारी सलाहुद्दीन खान ने बताया इस क्रिकेटर के प्रत्यर्पण की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

फोरेंसिक परीक्षण में साफ हो गया था कि आसिफ के पास मिला पदार्थ अफीम था। माना जा रहा है कि जब आसिफ भारत से दुबई होते हुए पाकिस्तान लौट रहे थे तो उनके पर्स में 0.24 ग्राम अफीम थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?