आसिफ नेड्रोलोन सेवन के दोषी

Webdunia
शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (22:09 IST)
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ प्रतिबंधित पदार्थ नेड्रोलोन के सेवन के दोषी पाए गए थे।

आसिफ के वकील शाहिद करीम ने कल कहा कि प्रतिबंधित दवा नेड्रोलोन थी। आसिफ इससे काफी स्तब्ध हैं और हम उनके बी नमूने के परीक्षण का आग्रह कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में लड़ेंगे क्योंकि मुझे यकीन है मेरे मुवक्किल ने कोई ड्रग नहीं लिया है। हम वाडा से आसिफ के (बी) नमूने के परीक्षण का आग्रह करेंगे ताकि आसिफ इस मामले से बरी हो सके।

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आसिफ के तीसरी बार डोप में पकड़े जाने पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। आसिफ 2006 में नेड्रोलोनक के सेवन करने के दोषी पाए गए थे लेकिन इस वर्ष वह सजा पाने से बच गए थे।

पिछले महीने उन्हें दुबई हवाईअड्डे पर अपने बटुए में प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने के बाद 19 दिन तक हिरासत में रहना पड़ा था। अगर आसिफ का दूसरा नमूना भी पॉजिटिव पाया गया तो उनपर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है। लेकिन आसिफ के वकील करीम को भरोसा है कि उनका मुवक्किल इस मामले से बेदाग बरी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि आसिफ एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और वह अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं। उन्हें विश्वास है कि वह इस मामले से बरी हो जाएँगे और फिर अपने देश के लिए खेलेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या