इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 24 रन से हराया

Webdunia
शनिवार, 11 सितम्बर 2010 (11:04 IST)
विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीवन डेविस और जोनाथन ट्राट के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहाँ पाकिस्तान को 24 रन से शिकस्त दी।

सुबह बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ जिससे मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 41 कर दी गई। इंग्लैंड ने ट ॉस ग ँवाने के बाद अच्छी शुरुआत की और छह विकेट पर 274 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 250 रन ही बना सकी जिसमें कामरान अकमल ने 43 गेंद में आक्रामक 53 रन बनाए। इस जीत से इंग्लैंड ने पा ँच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।

विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग किसवेटर की जगह टीम में शामिल क िए गए डेविस ने पाकिस्तान की लचर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और 67 गेंद पर 13 चौकों की मदद से 87 रन बन ाए जबकि ट्राट ने 78 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सईद अजमल ने 58 रन देकर चार विकेट लिए।

रवि बोपारा ने अंतिम क्षणों में 27 गेंद पर 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें तीन छक्के भी शामिल है ं, इनमें से एक छक्का उन्होंने उमर गुल की गेंद पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में लगाया। गुल ने केवल छह ओवर में 67 रन दिए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?