इंग्लैंड में बेहतर खेलने के लिए आश्वस्त हूं-संगकारा

Webdunia
मंगलवार, 17 मई 2011 (16:36 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पुणे वारियर्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने के बाद डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि वह श्रीलंकाई टीम के इंग्लैंड दौरे में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

संगकारा ने कहा इंग्लैंड के खिलाफ खेलना एक अच्छा बदलाव होगा। मुझे टेस्ट खेलना काफी पसंद है और मुझे जल्द इसके लिए खुद को तकनीकी रूप से ढालना होगा। श्रीलंकाई टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों की सिरीज खेलनी है जिसके लिए पूर्व कप्तान को मंगलवार तक इंग्लैंड में टीम से जुड़ना है। संगकारा 21 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल सकेंगे।

पुणे के खिलाफ छह विकेट से मिली जीत से उत्साहित संगकारा ने कहा एक और शानदार जीत। हमने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन हमें इस पर और काम करने की जरूरत है। फील्डिंग पर भी ध्यान देने की जरूरत है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी की दिशा में हम ठीक हैं। संगकारा ने कहा डेक्कन चार्जर्स के साथ खेलना सम्मान की बात है। भारतीय खिलाड़ियों ने टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या