इतिहास के दूसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर

Webdunia
चेन्नई । भारत के हरभजनसिंह वेस्टइंडीज के लांस गिब्स को पीछे छोड़कर आज टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर बन गए।

हरभजन ने यहाँ एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के ओपनर एंड्रयू स्ट्रॉस को जैसे ही वीवीएस लक्ष्मण के हाथों लपकवाकर अपना 310वाँ टेस्ट विकेट लिया वैसे ही उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर गिब्स (309) को पीछे छोड़ दिया।

हरभजन इसके साथ ही टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल आफ स्पिनर बन गए1 दुनिया के नम्बर एक ऑफ स्पिनर श्रीलंका के विश्व रिकॉर्डधारी मुथैया मुरलीधरन हैँ, जिनके नाम 123 टेस्टों में 21.96 के औसत से 756 विकेट हैं।

हरभजन अपने 73वें टेस्ट में 310 विकेट पर पहुँचे हैं, जबकि गिब्स ने 79 टेस्टों में 309 विकेट लिए थे1 गिब्स 1958 से 1976 तक वेस्टइंडीज की तरफ से खेले थे।

हरभजन और गिब्स की तुलना की जाए तो गिब्स ने 27115 गेंदें फेंककर 29.09 के औसत से 309 विकेट लिए जबकि हरभजन ने 20394 गेंद फेंककर 30.98 के औसत से 310 विकेट लिए हैं।

गिब्स का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन पर आठ विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 157 रन पर 11 विकेट है। हरभजन का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84 रन पर आठ विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 217 रन पर 15 विकेट हैं।

हरभजन ने एक पारी में पाँच विकेट 22 बार और मैच में दस विकेट पाँच बार लिए हैं1 गिब्स ने एक पारी में पाँच विकेट 18 बार और मैच में दस विकेट दो बार लिए हैं।


गिब्स को पीछे छोड़ने के साथ ही वे टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे सफल स्पिनर भी बन गए हैं1 स्पिनरों में उनसे आगे कुंबले (132 टेस्ट, 619 विकेट) ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न (145 टेस्ट, 708 विकेट) और मुरलीधरन (123 टेस्ट, 756 विकेट) हैं।

हरभजन इस टेस्ट में कुल चार विकेट लेकर कैलेंडर वर्ष 2008 में अपने विकेटों की संख्या 12 मैचों में 59 पहुँचा चुके हैं। वे इस वर्ष शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेंन से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं। स्टेन के 2008 में 11 मैचों से 60 विकेट हैं।

हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला में अपने 300 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने अपने सामने 500 विकेट पूरे करने का लक्ष्य रखा है। उनकी उम्र और खेल को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि वे भविष्य में यह लक्ष्य हासिल कर लेंगे। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा