एशेज से बड़ी होगी सिरीज-कैटिच

Webdunia
शुक्रवार, 12 सितम्बर 2008 (18:14 IST)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच ने कहा है कि भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

कैटिच के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने शुरू हो रही टेस्ट मैचों की सिरीज एशेज से भी बड़ी होगी।

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम के कप्तान कैटिच ने एक वेबसाइट से कहा कि जब भारत ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया से कोलकाता में सिरीज जीती थी उस समय दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला था। इस बार भी कुछ ऐसा ही मुकाबला होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा हालाँकि हमने 2004 में भारत को उसी की जमीन पर 35 वर्षों बाद सिरीज जीतने में कामयाब हुए थे। हमारे लिए यह एक बड़ी जीत थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला और जोरदार होगा और जो टीम अच्छा खेलेगी वहीं यह सिरीज जीतेगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?