ऑस्ट्रेलियाई टीम में उस्मान ख्वाजा नया चेहरा

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2010 (15:18 IST)
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी बन गए हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए घोषित 14 सदस्यीय दल में जगह दी है।

अगले महीने शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अंतिम 11 में शामिल होने पर बाएँ हाथ का यह 23 वर्षीय बल्लेबाज ‘बैगी ग्रीन’ कैप पहनने वाला पहला मुस्लिम खिलाड़ी होगा।

सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस के घायल होने पर टीम में खाली हुई जगह पर चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर ध्यान खींचने वाले ख्वाजा को रखा है।

राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने एक बयान में कहा कि उस्मान ख्वाजा को शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया है। चयन समिति का मानना है कि ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट 13 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट हेडिंग्ले में 21 जुलाई से खेला जाएगा।

टीम- रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उपकप्तान), डग बोलिंगर, ब्रैड हैडिन, रियान हैरिस, बेन हिलफेनहास, माइकल हसी, मिशेल जॉनसन, साइमन कैटिच, उस्मान ख्वाजा, मार्कस नॉर्थ, स्टीवन स्मिथ और शेन वॉटसन। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या