ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का भी रतजगा

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (06:01 IST)
रात भर जागकर विश्व कप फाइनल में अपनी टीम को श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज करते देखने वाले हजारों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमियों में प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड भी शामिल थे।

शनिवार की देर रात नाटकीय तरीके से समाप्त हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस प्रणाली के आधार पर श्रीलंका को 53 रन से हराया। इसके साथ ही विश्व कप में 1999 से शुरू हुआ उसका अपराजेय अभियान 23 मैचों का हो गया।

यह मैच ऑस्ट्रेलिया समयानुसार में आधी रात में खेला गया। हावर्ड ने कहा बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। मैं आधी रात को उठा और गिलक्रिस्ट की पारी देखी। उसके बाद थोड़ी झपकी ली और आखिरी दो घंटे मैच देखा। उन्होंने कहा रिकी और उनकी टीम बधाई की पात्र है।

हावर्ड ने ग्लेन मैग्राथ की तारीफ करते हुए कहा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को यादगार योगदान के ल ि ए मैं उसका शुक्रगुजार हूँ। वह ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाजों में से है। वह अद्भुत खिलाड़ी हैं और उतनी ही शानदार उसकी विदाई भी रही।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या