ऑस्ट्रेलिया को घर में भी हराएँगे-स्मिथ

Webdunia
गुरुवार, 8 जनवरी 2009 (12:42 IST)
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सिरीज में भी पटखनी देगी।

स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही टेस्ट श्रृंखला में हराने के बाद अब हमारा ध्यान आगे की श्रृंखला पर केन्द्रित हो गया है।

समाचार पत्र हेराल्ड सन ने स्मिथ के हवाले से लिखा है क‍ि हम अपने अच्छे प्रदर्शन को लगातार जारी रखना चाहते हैं। छह सप्ताह बाद ही ऑस्ट्रेलिया हमारे यहाँ दौरे पर आएगी और हम वहाँ भी उसे पटखनी देंगे।

स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने में सक्षम है। हालाँकि वे अपनी टीम को दुनिया की श्रेष्ठ टीम बताने से इनकार कर गए।

स्मिथ ने कहा कि रैंकिंग में अभी हम दूसरे नंबर पर हैं। नंबर एक बनना तो अलग चीज है। हम दुनिया की किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट खिलाड़ियों की नई पौध विकसित कर हम शीर्ष पर पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए नए खिलाड़ियों का विकास जरूरी है। हमारे 12 या 13 खिलाड़ी वाकई बेहतर खेल दिखा रहे हैं। अगर हमारा कोई खिलाड़ी घायल होता है तो उसकी जगह लेने वाला अच्छा खिलाड़ी मौजूद होना चाहिए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल