ऑस्ट्रेलिया को सैन्य अधिकारी की मदद

Webdunia
मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (18:19 IST)
श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाली अहम टेस्ट सिरीज के ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच टिम नील्सन ने अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की सेवाएँ ली हैं।

नील्सन ने शाही ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी रे मैकलिएन को सोमवार को खिलाड़ियों के बीच बुलाया। मैकलिएन ने इस दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के कुछ गुरूमंत्र दिए।

' सिडनी मार्निंग हेराल्ड' में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार मैकलिएन अगले कुछ दिनों तक लगातार क्रिकेटरों के संपर्क में रहेंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों की सिरीज को जीतने के लिए बेताब है, लेकिन कई सीनियर खिलाड़ियों की जगह आए नये खिलाड़ियों को लेकर वे पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। मैकलिएन की सेवाएँ लेने के कदम को इसी का परिणाम माना जा सकता है।

मैकलिएन ने वायुसेना में ट्रेनिंग लीडरशिप अधिकारी के रूप में काम किया था और उनका यही अनुभव ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के काम आया होगा। बहरहाल वे ऑस्ट्रेलियाई रग्बी लीग के लिए भी खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम कर चुके हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या