ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजों पर दाँव लगाया

Webdunia
सिडन ी। भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मेजबान को उसकी जमीन पर तेज गेंदबाजों के दम पर रौंदने की कोशिश करेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए घोषित अपनी 15 सदस्यीय टीम में दो नए तेज गेंदबाजों डूग बालिंगर और पीटर सिडल को शामिल किया है जो ब्रेट ली, स्टुअर्ट क्लार्क और मिशेल जानसन की तिकड़ी को बैकअप देंगे।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिलड्रिच ने कहा कि अंतिम एकादश में किसे जगह देनी है यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। भारतीय पिचें स्पिनरों को मदद करती है लेकिन 2004 में हुए पिछले दौरे में हमने तेज गेंदबाजों के दम पर जीत हासिल की थी1 इस बार भी हम तेज गेंदबाजों की बदौलत मेजबान टीम को हराने में सफल रहेंगे।

हालाँकि टीम में लेग स्पिनर ब्रायस मैकगेन को भी शामिल किया गया है, जो 36 वर्ष की उम्र में अपना टेस्ट करियर शुरू कर सकते हैं1 इसके अलावा संन्यास ले चुके आफ स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल की जगह जेसन क्रेजा को भी टीम में जगह दी गई है।

हिलड्रिच ने कहा कि यह सिरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम 30 वर्षों में केवल एक बार ही वहाँ जीत दर्ज कर पाए हैं। भारत दौरा हमारे खिलाड़ियों की असली परीक्षा है और हमने इस लिहाज से ही टीम का चयन किया है।

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9 अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होगा। दूसरा 17 से 21 अक्टूबर तक मोहाली में, तीसरा 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राजधानी दिल्ली में तथा चौथा एवं अंतिम टेस्ट 5 से 9 नवंबर तक नागपुर में खेला जाएगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?