कंगारू पचा नहीं सके हार-गंभीर

Webdunia
गुरुवार, 13 नवंबर 2008 (18:24 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर हमला करते हुए कहा है कि विश्व चैंपियन को जब ईंट का जवाब पत्थर से मिला तो वे भड़क गए।

श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय ओपनर गंभीर ने कहा ऑस्ट्रेलिया को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों का पलटवार पसंद नहीं है। वे खुद भले ही कितनी भी छींटाकशी कर लें, लेकिन पलटवार सहन नहीं कर सकते। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, इसलिए उन्होंने इस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त की।

गंभीर की दिल्ली में तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन के साथ दो बार झड़प हुई थी और इसके बाद रन लेने के लिए लौटते समय उन्होंने वाटसन के पेट में कोहनी मार दी थी। इसके कारण उन्हें एक टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया था।

गंभीर के हवाले से 'हेराल्ड सन' ने कहा दिल्ली टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उससे कोई भी अपना आपा खो सकता है। कंगारुओं ने हद से बाहर जाकर भारतीयों पर जमकर व्यक्तिगत छींटाकशी की और इस तरह की छींटाकशी को कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर ओर से छींटाकशी कर रहे थे। उन्होंने बेंगलुरु, मोहाली और दिल्ली में मुझ पर फब्तियाँ कसी। मैं एक हद तक उनकी छींटाकशी सह सकता था, लेकिन बाद में वे नितांत व्यक्तिगत हो गए। बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने कहा मैं मानता हूँ कि मुझे अपनी सीमा नहीं लाँघना चाहिए थी, लेकिन मुझे जिम्मेदार ठहराने के बजाय इसे संपूर्ण परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।

मुझे इस प्रकरण का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस बात के लिए तैयार नहीं थे कि कोई उनकी बात का पलटकर जवाब दे सकता है। वे प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की ओर से की जाने वाली छींटाकशी के आदी नहीं हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ टेस्ट के दौरान पंत के उस घुटने में लगी गेंद जिसमें कराई थी सर्जरी, जाना पड़ा बाहर

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल : न्यूजीलैंड का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज से

पीवी सिंधु ने चीन की हान यू को हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टरफाइनल में

शतक चूके डेवॉन कॉन्वे, भारतीय स्पिनर्स ने निकाले 3 विकेट

INDvsPAK भारत कल करेगा गत विजेता पाकिस्तान का T20I में मुकाबला