कड़ी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं कर्स्टन

Webdunia
गुरुवार, 13 मई 2010 (23:56 IST)
गैरी कर्स्टन के हवाले से कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कोच ने वेस्टइंडीज में ट्वेंटी-20 विश्व कप में शर्मनाक तरीके से बाहर होने वाली टीम के कई खिलाड़ियों के बारे में कहा है कि वे अधिक वजनी, अनफिट और अनुशासनहीन थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्स्टन बीसीसीआई के लिए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसमें वह भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के लिए इनके अलावा अन्य मसलों को भी रेखांकित करेंगे।

इस संबंध में जब बीसीसीआई प्रवक्ता राजीव शुक्ला से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बोर्ड को कर्स्टन से किसी तरह का ई मेल नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि हमें इस संबंध में कर्स्टन से कुछ भी नहीं मिला है। रिपोर्ट के अनुसार गुस्साए कर्स्टन ने खिलाड़ियों की फिटनेस और व्यवहार को लेकर कड़ी रिपोर्ट तैयार करने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, रोहित शर्मा और जहीर खान से अलग-अलग बात की।

कर्स्टन का मानना है कि टीम के आठ खिलाड़ी अधिक वजनी थे और इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अनफिट थे। वह विशेष रूप से युवराज और रोहित की फिटनेस से नाखुश थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज का मानना है कि वह स्वयं को कुछ खिलाड़ियों से अधिक फिट महसूस करते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?