कप्तान और कोच का फैसला बाकी-शाहरुख

Webdunia
शनिवार, 1 अगस्त 2009 (20:16 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान ने शनिवार को मीडिया की इन खबरों को खारिज किया कि सौरव गांगुली को अगले सत्र के लिए एक बार फिर कप्तान नियुक्त किया गया है और उन्होंने कहा कि टीम की कप्तानी पर फैसला चार से 15 अगस्त के बीच होने वाली बैठकों की श्रृंखला के बाद किया जाएगा।

शाहरुख ने कहा कि हम चार अगस्त को बैठक करेंगे और यहीं पर कोच, कप्तान तथा अगले साल कम से कम कुछ मैचों में जीत दर्ज करने का फार्मूला खोजा जाएगा। इस बॉलीवुड स्टार ने कहा कि अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है, न तो कोच पर और न ही जो चीजें मैंने अखबारों में पढ़ी हैं उन पर। आईपीएल के बाद पूरी टीम पहली बार चार अगस्त को मिलेगी और 15 अगस्त तक कई बैठकें होंगी।

इस सत्र में आठ टीमों में अंतिम स्थान पर रही केकेआर की टीम ने इस लचर प्रदर्शन के बाद कोच जॉन बुकानन को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह भारत के पूर्व कोच जॉन राइट को लाए जाने की चर्चा है।

टीम की कप्तानी को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जिनकी जगह दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन शाहरुख ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया और कहा कि इस मुद्दे पर कुछ सुझाव दिए गए हैं, लेकिन फैसला अब तक लंबित है।

उन्होंने कहा कि मैंने सुझाव सुने हैं लेकिन मैं अकेले फैसला नहीं करता। हम (टीम) सब बैठकर इन मुद्दों पर फैसला करते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?