कस्बे बन रहे क्रिकेट की सट्टेबाजी के नए गढ़

Webdunia
शुक्रवार, 25 मार्च 2011 (19:36 IST)
आईसीसी विश्वकप 2011 टूर्नामेंट के मैचों को लेकर बड़े पैमाने पर होने वाली संगठित सट्टेबाजी पश्चिमी मध्यप्रदेश के छोटे-छोटे कस्बों में अपने पैर जमा चुकी है। पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के कस्बों में सट्टेबाजी गिरोहों की ध र- पकड़ से इस बात पर आधिकारिक मुहर लगती दिख रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुखबिरों ने पहले ही आशंका जता दी थी कि क्रिकेट के महामुकाबले को ‘भुनाने’ के लि ए तैयार सट्टा गिरोहों ने कानून की निगाहों से बचने की कोशिश के तहत खासकर छोटे शहरों, कस्बों और पर्यटक स्थलों में अड्डा जमा लिया है।

अब जबकि विश्वकप टूर्नामेंट अपनी पूरी रवानी में है, यह बात लगभग सही साबित होती लग रही है। यहा ँ से करीब 80 किलोमीटर दूर धामनोद में कल 24 मार्च की रात 12 सट्टेबाजों की गिरफ्तारी को इसकी ताजा मिसाल के रूप में पेश किया जा सकता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नजदीकी धार जिले के इस कस्बे में आरोपियों से जब्त कागजात बताते हैं कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये विश्व कप क्वार्टर फाइनल पर लाखों रुपये के सट्टे की ‘बुकिंग’ कर चुके थे।

इससे पहले 17 मार्च को पुलिस ने इंदौर से सटे महू में एक बुकी को गिरफ्तार किया था। इस दौरान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये विश्व कप मैच पर लाखों रुपये के सट्टे का खुलासा हुआ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘हमें अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि बड़े शहरों में पुलिस की विशेष सतर्कता और सख्ती के चलते सट्टा गिरोहों ने क्रिकेट विश्व कप से पहले ही छोटे शहरों, कस्बों और पर्यटक स्थलों में लम्बे समय के लिए किराये पर जगह बुक कर ली थी।’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुजरे पाँच सालों के दौरान क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगवाने वाले बड़े गिरोहों के तार पश्चिमी मध्यप्रदेश के महू, बड़वाह, धामनोद, कुक्षी और मनावर जैसे कस्बों से जुड़े पाए गए हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?