कानपुर टेस्ट से वापसी करेगी टीम इंडिया-चौहान

Webdunia
गुरुवार, 10 अप्रैल 2008 (12:47 IST)
पूर्व टेस्ट ओपनर चेतन चौहान ने कहा कि भारतीय टीम 11 अप्रैल से कानपुर में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करेगी।

चौहान ने बातचीत में कहा कि हमें पिछले मैच को भूल जाना चाहिए। हालाँकि हम दु:खी हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी जरूर वापसी करेंगे। यह नया मैच है और ग्रीन पार्क पर परिस्थितियाँ भी भिन्न होंगी। भारत निश्चित तौर पर यह मैच जीतेगा।

कुछ भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या के बारे में पूछने पर कि इससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर असर पड़ सकता है, उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उस समय तक फिट हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि ट्‍वेंटी-20 एकदिवसीय तथा टेस्ट मैचों की तरह कठिन नहीं है। इसमें तीन घंटे लगते हैं और बाकी दिन खिलाड़ियों के लिए आराम करने का होता है। वैसे भी ये मैच शाम को खेले जाते हैं।

दिल्ली डेयर डेविल्स की बनावट से संतुष्ट चौहान ने कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, विराट कोहली और आकाश चोपड़ा टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते थे। उन्होंने कहा कि हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन सभी खिलाड़ियों को एक साथ रखना हमारे वश में नहीं है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?