कामरान अकमल होबार्ट टेस्ट से बाहर

Webdunia
बुधवार, 13 जनवरी 2010 (08:54 IST)
पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल को सिडनी टेस्ट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहाँ शुरू हो रहे तीसरे एवं अंतिम टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

सत्ताईस वर्षीय अकमल ने सिडनी टेस्ट में विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन करते हुए चार कैच टपकाए थे। पाकिस्तान यह मैच 36 रन से हार गया था और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान अकमल को होबार्ट टेस्ट में उतारने को लेकर पाकिस्तानी टीम प्रबंधन में ही मतभेद हो गए थे। आखिरकार आज उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी जगह सरफराज अहमद होबार्ट टेस्ट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पर्दापण करेंगे।

कोच इंतिखाब आलम ने कहा कि दुर्भाग्यवश सिडनी टेस्ट में कामरान का प्रदर्शन बहुत खराब था। वह एक उम्दा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन यह किसी के साथ भी हो सकता है। इसका यह मतलब नहीं है कि कामरान का टेस्ट करियर समाप्त हो चुका है।

आलम ने कहा कि कभी-कभी आपको कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। मैंने इस बारे में कामरान से बात की है और वह इसे समझते हैं। क्रिकेट में ऐसी बातें होती रहती हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द टीम में वापसी करेंगे।

पाकिस्तानी कोच ने इन खबरों का खंडन किया कि कामरान को टीम से निकाले जाने से खफा उनके भाई उमर अकमल हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उनकी पीठ में दर्द था। खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से कड़ा अभ्यास कर रहे थे इसलिए मैंने उन्हें एक दिन का आराम दिया था। उमर ने कल अभ्यास नहीं किया। वह एक्सरे के लिए अस्पताल गए थे। वह एकदम फिट हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?