कार्डिफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत

Webdunia
शनिवार, 11 जुलाई 2009 (10:53 IST)
एशेज सिरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन क े खे ल मे ं ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ रिकी पोंटिंग (150) और साइमन कैटिच (122) के प्रभावी शतकों और माइकल क्लार्क (83) और मार्कस नार्थ (नाबाद 54) की उम्दा पारियों बदौलत अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड की पहली पारी 435 रनों पर खत्म हुई थी।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट के नुकसान पर 479 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही कंगारुओं को 44 रन की बढ़त मिल गई है। नार्थ के साथ ब्रेड हैडिन (4) क्रीज पर हैं।

खेल के तीसरे दिन बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया टीम को एंडरसन ने लगातार दो झटके ‍देकर मैच में इंग्लैंड की संभावना को फिर से जीवित करने का प्रयास किया, लेकिन माइकल क्लार्क और मार्कस नार्थ ने पाँचवें विकेट के लिए उल्लेखनीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। क्लार्क 83 रन बनाकर आउट हुए, जबकि माइक हसी महज 3 रन ही बना सके।

आज खेल शुरू होने पर कल के शतकवीर बल्लेबाज पोंटिंग और कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 249/1 के स्कोर से आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाज संयम से खेलते हुए स्कोर को 299 रनों तक ले गए। इस स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने कैटिच को 122 रनों के निजी योग पर पगबाधा आउट कर दिया। कैटिच ने पोंटिंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 239 रन जोड़े। इसके बाद हसी भी ज्यादा नहीं टिक पाए और एंडरसन ने उन्हें विकेट के पीछे मैट प्रायर के हाथों झिलवा दिया।

इसके बाद पोंटिंग भी 150 रनों की मैराथन पारी खेलने के बाद पैवेलियन लौट गए। पोंटिंग को मोंटी पनेसर ने बोल्ड किया। पोंटिंग ने 224 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और एक गगनभेदी छक्का लगाया।

इसके बाद उपकप्तान क्लार्क ने नार्थ के साथ पाँचवें विकेट के लिए 143 रन जोड़कर इंग्लैंड की वापसी की संभावनाओं को शिथिल कर दिया। क्लार्क ने स्टुअर्ट ब्राड का शिकार होने से पहले 9 चौके और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए।

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

RCB के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी

Thailand Open 2024 badminton : चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने साल का दूसरा युगल खिताब जीता

सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से शिकस्त दी

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली