कार्डिफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत

Webdunia
शनिवार, 11 जुलाई 2009 (10:53 IST)
एशेज सिरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन क े खे ल मे ं ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ रिकी पोंटिंग (150) और साइमन कैटिच (122) के प्रभावी शतकों और माइकल क्लार्क (83) और मार्कस नार्थ (नाबाद 54) की उम्दा पारियों बदौलत अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड की पहली पारी 435 रनों पर खत्म हुई थी।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट के नुकसान पर 479 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही कंगारुओं को 44 रन की बढ़त मिल गई है। नार्थ के साथ ब्रेड हैडिन (4) क्रीज पर हैं।

खेल के तीसरे दिन बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया टीम को एंडरसन ने लगातार दो झटके ‍देकर मैच में इंग्लैंड की संभावना को फिर से जीवित करने का प्रयास किया, लेकिन माइकल क्लार्क और मार्कस नार्थ ने पाँचवें विकेट के लिए उल्लेखनीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। क्लार्क 83 रन बनाकर आउट हुए, जबकि माइक हसी महज 3 रन ही बना सके।

आज खेल शुरू होने पर कल के शतकवीर बल्लेबाज पोंटिंग और कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 249/1 के स्कोर से आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाज संयम से खेलते हुए स्कोर को 299 रनों तक ले गए। इस स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने कैटिच को 122 रनों के निजी योग पर पगबाधा आउट कर दिया। कैटिच ने पोंटिंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 239 रन जोड़े। इसके बाद हसी भी ज्यादा नहीं टिक पाए और एंडरसन ने उन्हें विकेट के पीछे मैट प्रायर के हाथों झिलवा दिया।

इसके बाद पोंटिंग भी 150 रनों की मैराथन पारी खेलने के बाद पैवेलियन लौट गए। पोंटिंग को मोंटी पनेसर ने बोल्ड किया। पोंटिंग ने 224 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और एक गगनभेदी छक्का लगाया।

इसके बाद उपकप्तान क्लार्क ने नार्थ के साथ पाँचवें विकेट के लिए 143 रन जोड़कर इंग्लैंड की वापसी की संभावनाओं को शिथिल कर दिया। क्लार्क ने स्टुअर्ट ब्राड का शिकार होने से पहले 9 चौके और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान