केर्न्स को अच्छे प्रस्ताव का इंतजार

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2007 (22:48 IST)
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने आईसीएल से जुड़ने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अच्छा प्रस्ताव मिलने पर ही वह क्रिकेट में वापसी करेंगे।

केर्न्स से जब आईसीएल से जुड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आईसीए ल, यह क्या है?

लोटे सुपर स्किल्स कार्यक्रम को शुरू करने के लिए यहाँ पहुँचे केर्न्स ने कहा कि असल में उनकी तरफ से कुछ बात हुई थी, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूँ कि मैंने किसी से सीधे बात नहीं की। न्यूजीलैंड में मेरा एजेंट है ं, जो इन सब बातों का ख्याल रखते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि क्या हो रहा है, लेकिन मैंने किसी से अनुबंध नहीं किया है। मैं अभी संन्यास के बाद के जीवन का लुत्फ उठा रहा हूँ और फिलहाल वापसी का इरादा नहीं है। कोई अच्छा प्रस्ताव मिलने पर ही मैं वापसी पर विचार करूँगा, लेकिन ऐसा कोई भी फैसला करने से पहले मुझे अभ्यास शुरू करके अपना वजन कम करना होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल