कोटला विश्वकप के लिए फिट घोषित

एक वर्ष का प्रतिबंध लगा था

Webdunia
मंगलवार, 23 नवंबर 2010 (15:55 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान का एक साल का वनवास खत्म करते हुए इसे अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विश्वकप के लिए फिट घोषित कर दिया है।

आईसीसी ने पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को कोटला पर से प्रतिबंध हटा दिया। इसके साथ ही इस मैदान में विश्वकप के चार मैचों की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है।

उल्लेखनीय है कि कोटला मैदान पर गत वर्ष दिसंबर में भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैच को पिच के खतरनाक होने के कारण रद्द कर देना पड़ा था जिसके बाद आईसीसी ने इस पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पिच समिति के अध्यक्ष वेंकट सुंदरम के मार्गदर्शन में कोटला की पिच को दोबारा तैयार किया गया और पिछले महीने से इसमें घरेलू मैच खेले जा रहे हैं।

एटकिंसन ने पिछले हफ्ते कोटला की पिच का बारीकी से निरीक्षण किया था और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आईसीसी ने कोटला का वनवास खत्म किया।

आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर डेविड रिचर्डसन ने कहा कि कोटला की पिच को नए सिरे से तैयार किया है और हम इससे पूरी तरह संतुष्ट हैं। कोटला की पिच को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप तैयार किया गया है और अगले वर्ष पहली जनवरी से इसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थल का रुतबा फिर से हासिल हो जाएगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

नागिन दुश्मनी, बांग्लादेश से हारा हुआ मैच 7 रनों से जीता श्रीलंका ने

प्रज्ञानानंदा, एरिगैसी, वैशाली सहित पांच भारतीय फिडे की शीर्ष प्रतियोगिता में भाग लेंगे

एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में हांगकांग के खिलाफ अभियान शुरू करेगा मेजबान भारत

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 की उम्र में लिया संन्यास, विराट-धोनी-सचिन से पैसों में कई आगे

1 विकेट से अफगानिस्तान को हराया नेपाल ने, बनाने थे सिर्फ 124 रन (Video Highlights)