कोलकाता को हटाने की धमकी

Webdunia
रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (13:00 IST)
टिकट के बँटवारे के विवाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रमुख ललित मोदी ने कोलकाता टीम को टूर्नामेंट से हटाने की धमकी देते हुए कहा है कि उसके स्थान पर अहमदाबाद की टीम शामिल की जा सकती है।

मोदी ने बंगाल क्रिकेट संगठन (कैब) के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी को लिखे ई-मेल में कहा कि हम किसी एक शहर को नियमों में फेरबदल की इजाजत नहीं देते।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के नियमों के अनुसार मैच के 20 प्रतिशत टिकट ही कैब को मिलेंगे। इससे वह असंतुष्ट है। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट ने कोलकाता टीम खरीदी है।

मुखर्जी के अनुसार सदस्य होने के नाते क्लबों को एक निश्चित मात्रा में क्लब हाउस टिकट, सौजन्य टिकट और निर्धारित दर पर टिकट प्रदान किए जाते हैं। इनके अलावा 21 हजार एसोसिएट सदस्यों, मानद सदस्यों, आजीवन सदस्यों को सौजन्य टिकट प्रदान किए जाते है। कैब के साथ अनुबंधित कंपनियों को बॉक्स प्रदान किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि कैब इन मुकाबलों को आयोजित नहीं करेगा। हम आईपीएल के लिए ईडन गार्डन्स को किराए पर लेंगे और इस दौरान वहाँ 7 मैच खेले जाएँगे। आईपीएल ने हमें अपने लाभ में से पहले वर्ष 10 करोड़ रुपए देने का वादा किया है जिसे हम स्टेडियम के सुधार में उपयोग कर सकते हैं।' अध्यक्ष ने कहा कि हम क्षतिपूर्ति के रूप में क्लबों को 1 लाख रुपए अनुदान दे सकते हैं।

कैब ने कहा कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन मैचों को शाहरुख खान की रेड चिली इंटरटेनमेंट (आरसीई) आयोजित करेगा अन्यथा स्वयं आईपीएल। कैब के संविधान के अनुसार राष्ट्र हित अथवा सहायतार्थ मुकाबलों के लिए ईडन गार्डन किराए पर उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन वर्तमान स्थिति में आईपीएल या आरसीई इसके तहत मैदान पाने के योग्य नहीं है।

इस मामले पर निर्णय लेने के लिए कैब ने आपात कार्यसमिति की बैठक 18 फरवरी को तथा विशेष साधारण सभा की बैठक 26 फरवरी को बुलाई है। कैब के पदाधिकारी चाहेंगे कि यदि सदस्य राजी हो जाएँ तो कैब अपने नियमों में परिवर्तन कर आईपीएल के मुकाबलों के लिए स्टेडियम उपलब्ध करा दे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]