क्रिकेट के अपमान से सचिन दु:खी

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2010 (15:46 IST)
स्टार भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने कहा कि जब लोग इस खेल को अपमानित करते हैं तो उन्हें बहुत द ु: ख होता और इससे क्रिकेट पर बुरा असर पड़ता है, जिसे कि हमेशा सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए।

तेंडुलकर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त होने के मामले पर कहा इससे क्रिकेटर और क्रिकेटरों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह ऐसी चीज है जिसे हर कोई मिटाकर यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़े ताकि क्रिकेट को दुनिया भर में फैलाने में मदद मिले।

तेंडुलकर ने 'टाइम्स नाउ' को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनके पिता का उनकी जिंदगी पर काफी प्रभाव रहा। उन्होंने कहामेरे प्रेरणास्रोत मेरे पिताजी थी। उन्होंने मेरी जिंदगी पर बहुत प्रभाव छोड़ा। जब मैं बच्चा था तो मैंने उन्हें देखकर काफी कुछ सीखा। आज मैं जो कुछ हूँ उसमें मेरे परिवार की संस्कृति और मूल्यों का अहम योगदान है। विश्व कप 1999 के दौरान तेंडुलकर के पिता रमेश तेंडुलकर का निधन हो गया था।

उन्होंने कहा कि वह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था और यह उनके परिवार की ताकत थी जो वह इस भावनात्मक दौर से आगे बढ़ पाए।

उन्होंने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था। मैं विश्व कप के बीच से ही इंग्लैंड से स्वदेश लौट आया था लेकिन मेरी माँ, पत्नी, भाई और सभी ने मुझसे कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं वापस जाकर खेलूँ और मैंने यही किया। संन्यास की अपनी योजना के बारे में तेंडुलकर ने कहा कि उन्होंने अभी इस पर विचार नहीं किया है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?