क्रिकेट के संस्थान थे डूंगरपुर-डालमिया

क्रिकेटरों ने दी डूंगरपुर को श्रद्धांजलि

Webdunia
रविवार, 13 सितम्बर 2009 (13:10 IST)
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर के श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘क्रिकेट का संस्थान’ बताया। अपने श्रद्धांजलि संदेश में डालमिया ने कहा कि डूंगरपुर के निधन से भारतीय क्रिकेट में जो निर्वात बना है उसे भरना बहुत मुश्किल है।

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय क्रिकेट उनके योगदान को भुला नहीं सकता। वे पचास वर्षों तक इस खेल से जुड़े रहे। दरअसल वे खुद में क्रिकेट के संस्थान थे। हमने साथ में सुनहरे क्षण गुजारे हैं।

भारतीय ओलिम्पिक संघ के महासचिव राजा रणधीरसिंह ने डूंगरपुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने कुशल क्रिकेट प्रशासक खो दिया है।

वहीं पंजाब के उपमुख्यमंत्री और राज्य खेल मंत्रालय का काम देख रहे सुखबीरसिंह बादल ने डूंगरपुर के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट ने एक ऐसा प्रशासक खो दिया, जिसने इस खेल को जनप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने डूंगरपुर के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस पूर्व बोर्ड प्रमुख से ज्यादा क्रिकेट के लिए जुनूनी इंसान नहीं देखा। वेंगसरकर ने कहा कि डूंगरपुर बहुत ही काबिल प्रशासक थे और उन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया। उन्हें क्रिकेटरों के साथ रहना पसंद था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?