क्रिस केर्न्स का मैच फिक्सिंग से इनकार

Webdunia
बुधवार, 24 मार्च 2010 (23:12 IST)
FILE
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने खुद को मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा है कि वह कभी इस तरह के घृणित प्रकरण में शामिल नहीं रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष ललित मोदी ने केर्न्स को कथित तौर पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का हवाला देते हुए आईपीएल की नीलामी सूची में स्थान नहीं दिया था। हालाँकि केर्न्स ने मोदी के इस बयान पर मानहानि का मुकदमा ठोक रखा है।

केर्न्स ने कहा कि मोदी आज विश्व क्रिकेट की संभवतः सबसे शक्तिशाली हस्ती हैं और मुझे विश्वास नहीं होता है कि इतने बड़े कद का कोई आदमी इस तरह के बयान भी दे सकता है। जब मुझे मोदी के बयान के बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध रह गया। मैंने अपने क्रिकेट करिअर में जो हासिल किया उस पर मुझे गर्व है और मैं अपनी इन उपलब्धियों को मोदी द्वारा खत्म नहीं करने दूँगा। यही वजह है कि मैंने मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है।

हालाँकि केर्न्स ने साथ ही माना कि वर्ष 2008 में जब से वह बागी आईसीएल से हटे हैं तब से उनके बारे में कुछ ने कुछ अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। केर्न्स ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा ये अफवाहें उड़ाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ समाचार माध्यमों में अफवाहों पर आधारित लेख लिखे गए हैं, जिसमें मेरे मैच फिक्सिंग में शामिल होने के बारे में लिखा गया है, लेकिन मैं तो यही कहूँगा कि ये सिवा अफवाह के कुछ और नहीं है। मुझे इसके जवाब में कुछ तो कहना ही था और मेरे वकील इस बारे में जवाब दे रहे हैं।

केर्न्स ने साफ करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और यह कोरी अफवाह है। उन्होंने कहा कि बागी आईसीएल के साथ मेरा अनुबंध खराब फिटनेस के कारण खत्म किया गया था क्योंकि मैं निश्चित समय तक पूरी तरह फिट नहीं हो सका थ ा।

मैंने अपनी चैरिटी संगठन के लिए अगस्त और सितंबर 2008 में 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी। इसके दो सप्ताह बाद मुझे आईसीएल में शामिल होना था लेकिन इस दौरान मेरा घुटना और बायां टखना चोटिल हो गया था और यही वजह रहा कि मेरा क्रिकेट करिअर मुश्किल में पड़ गया।

उन्होंने कहा कि इस कारण आईसीएल ने मेरा अनुबंध खत्म कर दिया था। हालाँकि इसके बाद मैंने सोचा कि अगर मुझे अपने क्रिकेट करिअर को बचाना तो अपने टखने का ऑपरेशन करना जरूरी है, लेकिन उसके बाद से आईसीएल के टूर्नामेंट नहीं हुए।

केर्न्स ने कहा कि इसके बाद आईपीएल के मुख्य कार्यकारी सुंदर रमन ने मुझे किसी तीसरे पक्ष से संदेश भिजवाया कि वह मेरा नाम आईपीएल 2010 की नीलामी के लिए शामिल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद मेरे और रमन के बीच ई-मेल पर कई पत्र व्यवहार हुए और अंततः बात पक्की हुई कि 97 खिलाड़ियों की सूची में मेरा नाम शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी का कहना है कि यह आईपीएल का अधिकार है कि किसी खिलाड़ी को नीलामी की सूची में रखना है और किसे नहीं। मैं इस बात से सहमत भी हूँ लेकिन मोदी सार्वजनिक तौर पर मेरे करिअर को खत्म करने वाला बयान कैसे दे सकते हैं। वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल