गिलेस्पी और बांड काउंटी में खेलेंगे

Webdunia
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008 (16:43 IST)
जेसन गिलेस्पी और शेन बांड सहित अनेक क्रिकेटरों को बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने के बावजूद इस सत्र में इंग्लैंड में काउंटी में खेलने की मंजूरी मिल गई है।

गौरतलब है कि आईसीएल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मान्यता नहीं दी है।

काउंटी का नियम है कि विदेशी खिलाड़ियों को कांउटी में खेलने के लिए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से लिखित मंजूरी लेना जरूरी है, लेकिन लगता है कि आईसीएल में खेलने वाले शायद ही किसी खिलाड़ी को उनका बोर्ड मंजूरी दे।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की बुधवार को हुई बैठक में न्यूजीलैंड के बांड को हेम्पशायर के लिए खेलने की मंजूदी मिली। बांड के आईसीएल में शामिल होने के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त माना जा रहा है।

आईसीएल से जुड़ने वाले एक अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी को भी ग्लेमोर्गन से खेलने की अनुमति मिल गई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का गिलेस्पी के बारे में कहना है कि क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी के बारे हम कुछ नहीं कर सकते। इस सत्र की इंग्लिश काउंटी बुधवार से शुरू हो रही है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल