ग्राहम फोर्ड का नया दांव?

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2007 (18:42 IST)
भारतीय कोच मामले में एक आश्चर्यजनक मोड़ उस समय आया, जब दक्षिण अफ्रीकी मूल के ग्राहम फोर्ड ने यह खुलासा किया कि यदि बोर्ड उन्हें फिर से बुलाता है तो वे भारतीय टीम का कोच बनने पर विचार कर सकते हैं।

फोर्ड ने कहा कि उन्होंने भारत के लिए तमाम रास्ते बंद नहीं किए हैं, लेकिन वे जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहते।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने इस मामले में उन्हें सोचने का ज्यादा समय नहीं दिया और उन्हें पद स्वीकारने से पहले सभी मामलों पर विचार करना है।

फोर्ड ने कहा कि भारत के आयरलैंड और इंग्लैंड के कठिन दौरे से पहले उन्हें केवल 15 दिन का समय मिलता और वे अपनी साख पर शुरुआत में ही कोई दाग नहीं लगाना चाहते।

फोर्ड ने कहा कि वे अभी सभी मामलों पर नजर रख रह ेगे और वे भारत के प्रस्ताव को स्वीकार भी कर सकते हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे