चेपक की जगह नया स्टेडियम

Webdunia
सोमवार, 29 जून 2009 (11:32 IST)
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) मौजूदा शहर में स्थित मौजूदा एमए चिदंबरम स्टेडियम की जगह एक नया अत्याधुनिक स्टेडियम बनाएगा।

टीएनसीए की 79वीं आम बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास किया गया। संघ के सचिव के एस. विश्वनाथन ने इस प्रस्ताव को पारित भी कर दिया।

विश्वनाथन ने कहा कि नए स्टेडियम की दर्शक क्षमता 45 हजार से 50 हजार के बीच होगी और इसकी कुल लागत 175 करोड़ रुपए होगी।

उन्होंने कहा कि हम इस मामले में राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। मंजूरी मिलते ही चिदंबरम स्टेडियम को ढहाने का काम शुरू हो जाएगा और यहाँ पर एक नया तथा सभी सुविधाओं से संपन्न एक अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।

यह स्टेडियम 2011 के विश्वकप मैचों से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। गौरतलब है कि चेपक स्टेडियम के नाम से मशहूर एमए चिदंबरम स्टेडियम को इसके स्पोर्टिंग विकेट के लिए खिलाड़ियों से खूब प्रशंसा मिली है। यहाँ पर 1933-34 में इंग्लैंड के डगलस जार्डिन और भारत के सीके नायडू की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था।

यह स्टेडियम कई खिलाड़ियों के लिए बड़ा ही यादगार रहा है। भारत ने इस मैदान पर 1951-52 पर पहली टेस्ट विजय हासिल की थी। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को पारी और आठ रन से हराया था। इसके अलावा लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 1983-84 में अपना रिकॉर्ड 30वाँ टेस्ट शतक भी यहीं बनाया था।

इसके अलावा लेग स्पिनर नरेन्द्र हिरवानी ने 1986-87 में विव रिचर्ड्स की वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेले अपने पदार्पण टेस्ट में ही 136 रन देकर 16 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

इसी मैदान पर पाकिस्तान के धुरंधर पूर्व ओपनर सईद अनवर ने 1997 में इंडिपेंडेस कप के एक मैच में भारत के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ 194 रन की पारी खेली थी। यह स्कोर अभी भी वनडे मैचों का सबसे बड़ा स्कोर है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस