जयसूर्या की उपलब्धि नजरअंदाज

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (07:04 IST)
श्रीलंका के तूफानी ओपनर सनथ जयसूर्या की 12 हजार एकदिवसीय रन पूरे करने की उपलब्धि उनकी टीम की शनिवार को विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय में नजरअंदाज हो गई।

जयसूर्या ने ब्रिजटाउन (बारबडोस) में खेले गए फाइनल में 63 रन की अपनी पारी के दौरान अपने 12 हजार रन पूरे किए और भारत के सचिन तेंडुलकर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

फाइनल में जयसूर्या जब तक क्रीज पर थे श्रीलंका की उम्मीदें बंधी हुई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद श्रीलंका डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 53 रन से खिताबी मुकाबला हार गया।

एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 390 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जयसूर्या अब 33.25 के औसत से 12005 रन बना चुके हैं, जिसमें 25 शतक और 64 अर्द्धशतक शामिल हैं। सचिन 384 मैचों में 44.05 के औसत से 14847 रन बनाकर एकदिवसीय क्रिकेट में चोटी पर हैं।

जयसूर्या ने सचिन का सर्वाधिक वन-डे खेलने का रिकॉर्ड इसी विश्र्व कप में ता़ेडा था। जयसूर्या एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में सचिन (41 शतक) के बाद दूसरे नम्बर पर हैं।

वन-डे में स्ट्राइक रेट और कैच पकड़ने के मामले में दोनों ब्ल्लेबाज पास-पास है। सचिन का स्ट्राइक रेट 25.73 और जयसूर्या का 90.74 है। सचिन ने जहाँ 115 कैच लपके हैं, वहीं जयसूर्या ने 114 कैच लपके हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या