टीम की आलोचना से वॉर्न निराश

Webdunia
बुधवार, 24 दिसंबर 2008 (17:38 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वर्चस्व को लगातार मिल रही चुनौती के बावजूद महान स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि कठिन प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भी विश्व चैम्पियन को चुका हुआ मान लेना जल्दबाजी होगी।

दक्षिण अफ्रीका के हाथों पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद वॉर्न ने 'द हेराल्ड सन' में अपने कॉलम में लिखा ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना से मैं निराश हूँ।

उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह पहला ही टेस्ट था। हम श्रृंखला नहीं हारे हैं। दोनों टीमों ने अच्छा खेला लेकिन दक्षिण अफ्रीका पाँचों दिन अच्छा खेलती रही। हारने में कोई शर्मिंदगी नहीं है। वॉर्न ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की आलोचना करने की बजाए ग्रीम स्मिथ की टीम को रिकॉर्ड जीत दर्ज करने पर बधाई देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सैंटा ने दक्षिण अफ्रीका को क्रिसमस का तोहफा पहले ही दे दिया। यह ऐतिहासिक जीत थी। वॉर्न ने आलोचकों के कोपभाजन बने कप्तान रिकी पोंटिंग का भी बचाव करते हुए कहा कि उसमें अनिश्चितता के मौजूदा दौर से टीम को बाहर निकालने का माद्दा है।

वॉर्न ने कहा यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत की भूख और जुझारूपन की परीक्षा है। एक टीम के रूप में भी और व्यक्तिगत स्तर पर भी। उन्होंने कहा रिकी पोंटिंग और टीम पर मुझे पूरा भरोसा है। वे जल्दी ही इस दौर से बाहर निकलेंगे।

वॉर्न ने खराब फॉर्म से गुजर रहे तेज गेंदबाज ब्रेट ली को भी इकॉनामी रेट की परवाह किये बिना यथासंभव तेज गेंद फेंकने की सलाह दी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे