ट्‍वेंटी-20 में भारत की 'विजयादशमी'

Webdunia
रविवार, 21 अक्टूबर 2007 (10:18 IST)
' विजयादशमी' की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया ने ट्‍वेंटी-20 मैच मे ं ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से पराजित कर क्रिकेटप्रेमियों के उत्साह को दोगुना कर दिया है।

एकदिवसीय क्रिकेट के बादशाह ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर भारतीय टीम ने यह भी साबित कर दिया कि ट्‍वेंटी-20 विश्वकप में उसकी जीत सिर्फ संयोग नहीं थी।

यहाँ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए एकमात्र ट्‍वेंटी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारि त 20 ओव र मे ं बनाए गए 166 रनों के जवाब में 'फटाफट क्रिकेट के बादशाह' भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। भार त न े जि स सम य जी त क ा लक्ष् य हासि ल किय ा, उ स सम य मै च क ी 11 गेंदे ं औ र फेंक ी जान ा शे ष थीं।

भारत की ओर से गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों पर एक छक्का और छह चौकों की मदद से 63 रन बनाए। उन्हें अपने इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। रॉबिन उथप्पा (35) और युवराज (31 नाबाद) ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदशर्न किया। इनके अलावा कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने 9 (नाबाद) और वीरेन्द्र सहवाग ने 5 रन बनाए।

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और रिकी पोंटिंग (76) की आतिशी पारी की मदद से पाँच विकेट खोकर 166 रन बनाए। पोंटिंग ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मैथ्यू हेडन के साथ 48, जबकि तीसरे विकेट के लिए एंड्रयू साइमंड्स के साथ 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। माइकल क्लार्क 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

एडम गिलक्रिस्ट ने 12, मैथ्यू हेडन 17, सायमंड्‍स 20, ब्रैड हॉज 2, माइकल क्लार्क 25 (नाबाद) और हैडिन ने 5 (नाबाद) रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज क्लार्क, ब्रेट ली और हाइफनहॉस को एक-एक विकेट हासिल हुआ। भारत की ओर से इरफान पठान ने दो तथा आरपी सिंह और हरभजनसिंह ने एक-एक विकेट झटका।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे