डार बने दूसरे पाकिस्तानी अंपायर

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (04:53 IST)
अंपायर अलीम डार विश्व कप के खिताबी मुकाबले में अंपायरिंग करने वाले दूसरे पाकिस्तानी अंपायर बन गए हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित करेगा।

इससे पहले 1987 के विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से पहली बार महबूब शाह ने फाइनल मैच में अंपारिंग की थी।

प्रमुख दैनिक 'द डॉन' ने पीसीबी के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि इस काम के लिए डार का नामांकन अंपायरिंग और आधुनिक क्रिकेट की उनकी कुशलता को साबित करता है।

38 वर्षीय डार ने सात साल पहले बतौर अंपायर अपने कै रियर की शुरुआत की थी और दो वर्ष के भीतर ही वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आईसीसी के पैनल में शामिल हो गए। इस पैनल में क्रिकेट की दुनिया के सिर्फ नौ शीर्ष अंपायरों को शामिल किया जाता है।

डार ने 32 साल की उम्र में 7 साल पहले अपने अम्पायरिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय अम्पारिंग की शुरुआत करने के दो साल के भीतर उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल कर लिया गया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या