ड्रॉ की उम्मीद नहीं छोड़ी है कीवी कोच ने

Webdunia
सोमवार, 6 अप्रैल 2009 (14:58 IST)
न्यूजीलैंड के कोच एंडी मोल्स को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी बेसिन रिजर्व में चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को अब भी ड्रॉ पर समाप्त करा सकते हैं।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मोल्स ने कहा इतिहास गवाह है कि इस तरह की स्थिति में सफलता हासिल करने वाली टीमें काफी कम ही हैं।

उन्होंने कहा वेस्टइंडीज के खिलाफ जब मैंने शुरुआत की थी तो मैंने खिलाड़ियों से इस बारे में बात की थी कि हमें ड्रॉ कराने के समय को पहचानना होगा और मैच ड्रॉ कराना सीखना होगा।

मोल्स ने कहा ‍कि अब यह ऐसा मुकाबला बन गया है, जहाँ इसे बचाना होगा। खिलाड़ी जानते हैं कि उन्होंने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अब उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका है, इसलिए वे इस मौके के लिए बेताब हैं।

भारत ने 531 रन की विशाल बढ़त बना ली है जबकि उनके पास अभी पाँच विकेट बाकी हैं। मोल्स ने राहुल द्रविड़ के आउट होने को तीसरे दिन की विशेषता करार दिया। ब्रैंडन मैक्कुलम ने द्रविड़ को तब कैच आउट किया, जब यह भारतीय बल्लेबाज पैडल स्वीप लगाने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने मैक्कुलम के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा यह सोच विचार कर नहीं किया गया था। मुझे लगता है कि उन्होंने दो या तीन बार पहले भी यह शॉट देखा होगा और उसी के मुताबिक कोशिश की होगी। वे जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं वह हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?