तय समय पर होगा एशिया कप

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (20:05 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में कर ा ए जाने के प्रस्ताव को खारिज करते ह ुए कहा है कि पाकिस्तान में ही तय समय पर इस एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

पीसीबी के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान जून में होने वाले इस टूर्नामेंट के आयोजन से अपने कदम पीछे नहीं खींच सकता है। उन्होंने कहा कि एशिया कप की मेजबानी न करने का मुझे कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गत महीने हत्या के बाद समूचे देश में फैली असुरक्षा के कारण श्रीलंका ने एशिया कप का आयोजन अपने यहाँ करने की पेशकश की थी।

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख अर्जुन रणतुंगा ने कहा था कि पाकिस्तान के राजी होने पर उनका देश एशिया कप का आयोजन अपने यहां करने को तैयार है।

इस अवसर पर अशरफ ने रणतुंगा की पेशकश को खारिज करने के साथ यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा भी तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। ऑस्ट्रेलिया को मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान का दौरा करना है लेकिन वहाँ के सुरक्षा हालात को लेकर वह चिंतित है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या