तीसरे वनडे में सचिन और वीरू को विश्राम

Webdunia
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010 (23:32 IST)
FILE
द. अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाने वाले सचिन तेंडुलकर और वीरेन्द्र सहवाग को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने सिरीज के तीसरे और अंतिम वनडे के लिए विश्राम दिया है जबकि तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन और मुरली विजय को टीम में शामिल किया गया है। तीसरा वनडे मैच (डे-नाइट) 27 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पहले दो मैच में अपनी बहन की शादी के कारण नहीं खेल पाए हरभजन सिंह एक बार फिर पारिवारिक वजहों से तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे। मुंबई के बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का फायदा मिला है और वह भी तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन गए हैं।

मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्तरप्रदेश के आलराउंडर प्रवीण कुमार तथा मुंबई के अभिषेक नायर को तीसरे वनडे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने टीम में कोई अन्य अहम बदलाव नहीं किया है।

टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा और आर.अश्विन के रूप में दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं। ग्वालियर में वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाने वाले सचिन ने तीसरे वनडे के लिए विश्राम की बात कही थी, वहीं सहवाग को उनकी पीठ की चोट के कारण विश्राम दिया गया है।

इन दोनों की गैर मौजूदगी में दिनेश कार्तिक और मुरली विजय के तीसरे वनडे में ओपनिंग करने की उम्मीद है। गौतम गंभीर को चोट के कारण इस मैच के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है।

अश्विन और उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी में से किसी एक इस मैच में अपना वनडे पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। भारत ने जयपुर में खेला गया पहले वनडे एक रन से और ग्वालियर में बुधवार को खेला गया दूसरा वनडे 153 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज पहले 2-0 से अपने नाम कर चुका है। अहमदाबाद में होने वाला तीसरा वनडे परिणाम के लिहाज से भारत के लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है ऐसे में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस मैच में युवाओं को मौका दे सकते हैं।

टीम : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, रवीन्द्र जडेजा, सुदीप त्यागी, शांतकुमारन श्रीसंथ, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, अभिमन्यु मिथुन और आशीष नेहरा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ सीरीज से WTC में न्यूजीलैंड को मिला जीवनदान और भारत बाहर होने के मुहाने पर

INDvsNZ टेस्ट सीरीज में बैंगलोर के रहने वाले राचिन रहे न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज

पहले गेंद फिर बल्ले से पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर दो विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

युवा भारतीय सनसनी मालविका बंसोड़ हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं

40 टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 40 की उम्र में हुए रिटायर