तेंडुलकर जैसा बनना चाहता हूँ-पंकज

Webdunia
शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (20:19 IST)
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किए युवा गेंदबाज पंकज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर जैसी ख्याति वाले खिलाड़ी बनना चाहते हैं।

अमेठी संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज स्थित अपने पैतृक गाँव बेहटा आए पंकज ने शनिवार को यहाँ कहा कि अभी तो उन्हें टीम इंडिया में अपनी क्षमता के प्रदर्शन का पहला मौका है लेकिन वह सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में आना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जिस क्षेत्र से इस मुकाम पर पहुँचा हूँ वहाँ खेल के संसाधनों का अभाव है।

हालाँकि अब स्थिति थोड़ी सुधरी है जिससे यहाँ की प्रतिभाएँ भी मेरी तरह आगे बढ़ पाएँगी। घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे पंकज ने कहा कि कंगारुओं के विरुद्ध खेलने का मौका मिलने पर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर उनकी गति और स्विंग को नई धार मिलेगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे