दक्षिण अफ्रीकी टीम को बोर्ड की लताड़

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (02:08 IST)
विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मात खाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्रिकेट बोर्ड से लताड़ पड़ी, जिसने मानसिक मजबूती का परिचय न देने वाली टीम के प्रदर्शन पर खासी निराशा जताई।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेराल्ड मजोला ने कहा कि विश्व कप के दौरान खास तौर से सेमीफाइनल में टीम के प्रदर्शन ने बोर्ड को काफी निराश किया है।

मजोला ने कहा पिछले दो सालों में विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इसके अलावा उन्हें विश्व कप के लिए 12 सदस्यीय पेशेवर सहायक स्टाफ मुहैया कराया गया।

उन्होंने कहा हमें यह याद रखना चाहिए कि कमोबेश यह वही टीम है, जिसने लगातार 13 मैच जीते थे और बीते दो सालों में खुद को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ताकतवर प्रतिद्वंद्वी साबित किया था।

मजोला ने कहा इसलिए अब हमें वे कारण खोजकर उपाय करने हैं कि तैयारियों और सहयोग के बावजूद टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को क्यों नहीं मिली। दक्षिण अफ्रीका जिन सामान्य कमजोरियों का सामना कर रहा है, उनमें मानसिक मजबूती का अभाव, स्विंग और स्पिन गेंदबाजी है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या