दूसरे टेस्ट के बाद चुनी जाएगी टीम इंडिया

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2007 (17:26 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दौरे के चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद ही किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने राजकोट से बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम का चयन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच किया जाएगा। हम टीम के चयन की प्रक्रिया में देरी नहीं कर सकते।

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेलेगी। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच बंगलोर में आठ दिसंबर से शुरू होगा जबकि श्रृंखला का शुरुआती मुकाबला दिल्ली में 22 नवंबर से खेला जाएगा।

शाह ने कहा कि टीम का चयन मैच के दिनों में नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा हम मैच के दिन टीम नहीं चुनेंगे। इससे चयनकर्ताओं का खेल पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल होता है।

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में 26 से 30 दिसंबर, सिडनी में 2 से 6 जनवरी, पर्थ में 16 से 20 जनवरी और एडीलेड में 24 से 28 जनवरी को एडीलेड में टेस्ट मैच खेलेगी।

एक फरवरी को एक ट्वेंटी-20 मैच खेलने के बाद टीम इंडिया तीन फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला खेलेगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या