दोहरे शतक की संभावना से इनकार नहीं:सहवाग

Webdunia
गुरुवार, 12 मार्च 2009 (11:23 IST)
नजफगढ़ के नवाब वीरेन्द्र सहवाग ने एकदिवसीय मैचों में भी दोहरे शतक की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है, खासकर न्यूजीलैंड में, जहाँ मैदान अपेक्षाकृत छोटे होते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 125 रनों की नाबाद धुआँधार पारी खेलने वाले सहवाग ने कहा कि यदि कोई बल्लेबाज पूरे 50 ओवरों तक क्रीज पर डटा रहता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वह एकदिवसीय में भी दोहरा शतक बना सके।

उन्होंने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत भारत को 84 रनों से जीत मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि तीसरे एकदिवसीय मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर इस कारनामे के बहुत करीब थे लेकिन उनके रिटायर्ड हर्ट होने से यह संभव नहीं हो सका।

वीरू ने कहा कि यह जीत टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में होली के अवसर पर रंगों की बौछार हो रही थी और इधर टीम इंडिया रनों की बरसात कर रही थी।

उन्होंने कहा कि हम इससे बेहतर कोई और तोहफा देशवासियों को नहीं दे सकते थे। हमें खुशी है कि हमारी टीम होली के अवसर पर जीती है और यहाँ पहली बार एकदिवसीय सिरीज जीतकर इतिहास रचा है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?