द्रविड़ को पोंटिंग के फॉर्म में लौटने का यकीन

Webdunia
गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (17:01 IST)
खराब फॉर्म से जूझ रहे रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर करने की मांग के बीच भारत के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान अभी भी दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है।

पोंटिंग लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं और पिछले दो साल से शतक नहीं जमाया है। अपने करियर में इस तरह के दौर से जूझ चुके द्रविड़ ने कहा कि मैं भी इस दौर से गुजर चुका हूं और समझ सकता हूं कि उन पर क्या बीत रही होगी। मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच देखें हैं और उम्मीद है कि वह रन बनाएंगे।

द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बल्कि बाद में टेस्ट मैचों में रन बनाएंगे। द्रविड़ ने कहा कि वह महान खिलाड़ी हैं और भारत में हमारे खिलाफ टेस्ट मैचों में उन्होंने साबित कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है। अपने संघर्ष के दौर को याद करते हुए द्रविड़ ने कहा कि कई बार यह आत्मविश्वास की बात होती है और कई बार चीजें अनुकूल नहीं रहतीं। खराब दौर, कुछ अच्छी गेंद और आत्मविश्वास के अभाव से ऐसा हो जाता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या